Miscarriage cause physical and mental illness. After miscarriage it is difficult for a women to cope up the situation . During this period of time, women need to go through some specific checkups to avoid further issues in her pregnancy and health. Watch the above video and follow the basic tips for healthy life.
गर्भपात के बाद महिलाएं मानसिक और शारिरिक रूप से कमजोर हो जाती है । ये एक ऐसा वक्त है जब थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है । ब्लीडिंग से लेकर दोबारा गर्भधारण करने तक आप कुछ खास टिप्स को जरूर फॉलो करें. इससे आपका शरीर दोबारा कंसीव करने के लिए तैयार होगा और आप भी मानसिक रूप से मजबूत होंगी ।